logo

लुधियाना में नेशनल हाईवे पर ट्रक में आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर, पास में ही था पेट्रोल पंप

लुधियाना में नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जब ट्रक में आग लगी तब ड्राइवर केबिन में सो रहा था। यह घटना शनिवार तड़के सुबह साढ़े 3 बजे के आस-पास की है। मृतक की पहचान अभी हो नहीं पाई है। पेट्रोल पंप के पास खड़ा था ट्रक बताया जा रहा है कि शुक्रवार करीब 11 बजे के पास खन्ना के बीजा पर ट्रक ड्राइवर पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा करके केबिन के अंदर सो गया। तभी अचानक तड़के सुबह ट्रक में आग लग गई।
जैसे ही ट्रक में आग लगी तो तुरंत पेट्रोल पंप के कर्मचारी उसे बुझाने में लग गए। केबिन के अंदर ड्राइवर चीखें मार रहा था। शीशे तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश भी की गई। लेकिन पेट्रोल पंप कर्मी इसमें सफल नहीं हो सके। फायर ब्रिगेड टीम के आने से पहले मौत जब पेट्रोल पंप कर्मचारी आग बुझाने में कामयाब न हो पाए तो उन्होंने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम इन्होंने आग को कंट्रोल किया तब तक ड्राइवर जिंदा जल गया था। ड्राइवर का शरीर पूरी तरह राख हो गया था। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा।

3
1504 views